बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रैप-अप पार्टी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के बारे में बात की है.
'इमरजेंसी' में अपने को- स्टार अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ मीडिया से बात करते हुए, कंगना ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है, फिल्म अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्में जरुर चलनी चाहिए.
हालांकि कंगना ने हाल में ही अपने ट्विटर पर वापसी के बाद बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा था. ऐसे में कंगना की तारीफ लोग पचा नहीं पा रहें हैं. शाहरुख खान-स्टारर पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के लिए दीवानगी बढ़ती जा रही है.
बात वर्कफ्रंट की करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है. इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी,विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी की जा चुकी है.
ये भी देखिए: Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के मौके देखिए देशभक्ति पर बनीं ये फिल्में