Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार एक्टर रणबीर कपूर के साथ साथ फिर से करण जौहर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने नए पोस्ट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को दुर्योधन तो करण जौहर (Karan Johar) को शकुनि कह दिया. इतना ही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के खिलाफ सभी फर्जी ब्लाइंड आइटम के पीछे रणबीर और करण जौहर का हाथ बताया.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है. जिसमें करण और रणबीर कपूर पर उनके खिलाफ हर तरह की गंदी अफवाहें फैलाने का भी आरोप लगाया और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम भी घसीटा.
कंगना ने लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रकार के खतरे हैं. इससे भी बुरा दुर्योधन ( सफेद चूहा रणबीर) और शकुनि (करण) है. वह खुद को सबसे ज्यादा गॉसिप्स करने वाला, जेलसी और इनसिक्योर बताते हैं. ये खुद को फिल्म इंडस्ट्री का सूचना प्रसारण मंत्रालय बताते हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है कि वे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ सभी नकली ब्लाइंड आइटम के पीछे के मुख्य संदिग्ध थे. उन्होंने ही सुशांत को सुसाइड करने पर मजबूर किया. इन्होंने ही मेरे और HR (ऋतिक रोशन) के बारे में भी कई गंदे रियूमर्स फैलाए थे. जिसकी वजह से मेरी जिंदगी और करियर में उनका दखल परेशान करने से परे रहा है.
उन्होंने यह भी कहा, 'आज मैं एक कमजोर जगह में हो सकती हूं, लेकिन मैं कसम खाती हूं कि जब भी मैं पावर में आऊंगी तो मैं उन सभी जरूरी अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करूंगी, जिनमें वे शामिल हैं, जैसे कि डार्क वेब, हैकिंग, जासूसी और अवैध रूप से मानहानि आदि. ये सब बातें उन्हें सलाखों के पीछे होने के लिए काफी होंगी. मैं इन सबके बारे में पिछले एक दशक से बात कर रही हूं.'
क्वीन एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अब सोशल मीडिया की ताकत के चलते किसी की आवाज दबाई नहीं जा सकती. उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाए.
बता दें कंगना रनौत ने कहा था कि वह (रणबीर कपूर) पहले शिव बने थे और उनकी फिल्म को किसी ने नहीं देखा था. अब वह भगवान राम बनने का सोच रहे हैं. उन्हें तो रावण बनना चाहिए. लेकिन कैसा कलयुग है. बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण का कुछ समय पहले ऐलान हुआ. चर्चा है कि इसमें रणबीर कपूर राम तो आलिया भट्ट सीता बन सकती हैं.
ये भी देखें: Mangal Dhillon Passed Away: एक्टर मंगल ढिल्लों ने Rekha से लेकर Shabana Azmi के साथ किया है काम