सिद्धार्थ (Sidharth) और कियारा (Kiara) 6 फरवरी को राजस्थान के शाही जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन सबके बीच, फिल्म इंडस्ट्री से किसी भी स्टार ने साफ तौर पर शादी की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट से सुर्खियां बटोर ली है.
एक्ट्रेस कंगना ने सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो अनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें कपल की तारीफ की है. कंगना ने लिखा, 'यह जोड़ी कितनी डिलाइटफुल है. इंडस्ट्री में सच्चा प्यार.वे एक साथ डिवाइन लगते हैं.'
इसके साथ ही कंगना ने भी कंफर्म कर दिया है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री से उनके कुछ दोस्त, जिनमें शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ शादी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. कथित तौर पर, शाहरुख खान के पूर्व सुरक्षा अधिकारी इस भव्य शादी में सुरक्षा के प्रभारी हैं.
ये भी देखें: 'Bade Achhe Lagte Hain 2' फेम Nakul Mehta ने शेयर किया नोट, इस शो का सफर खत्म करने की दी जानकारी