अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपनी बात को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साउथ फिल्मों (South Film Industry) और वहां के स्टार्स की कामयाबी की वजह बताई है. उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) और ‘केजीएफ 2’ के पोस्टर शेयर कर किया साथ ही उनकी तारीफ भी की.
उन्होंने लिखा है कि कुछ कारण जिसकी वजह से साउथ कंटेंट और सुपरस्टार्स का इतना रेज है. पहला वो अपनी भारतीय संस्कृति की जड़ो से जुड़े हुए हैं. दूसरा लिखा- वो अपने परिवार और रिश्ते को लेकर पारंपरिक हैं. पश्चिमी नहीं हैं. तीसरा- इनका जुनून और काम का तरीका एकदम यूनिक है.
ये भी देखें :दोस्त की शादी में ब्राइडमेड बनीं Shraddha Kapoor, सिंपल ड्रेस में भी बला की लगीं खूबसूरत
साथ ही साथ कंगना ने साउथ और बॉलीवुड दोनों को नसीहत देते हुए लिखा कि खुद को भ्रष्ट करने के लिए बॉलीवुड को इजाजत नहीं देनी चाहिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना के पास कई फिल्में हैं. जिनमें 'धाकड़', 'तेजस' शामिल है. फिलहाल, कंगना अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं.