जहां एक ओर फैंस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं कंगना रनौत ने एक नया ऐलान कर दिया है कि वह अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रिलीज को आगे बढ़ा रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर खुलासा किया कि साल के इन आखिरी महीनों में बिजी होने के कारण टीम ने 'इमरजेंसी' को अगले साल (2024) रिलीज करने का फैसला किया है.'
'इमरजेंसी' पहले इसी साल 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. 'इमरजेंसी' में कंगना ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.
अपने नए पोस्ट पर कंगना ने लिखा, 'प्रिय दोस्तों, मुझे एक महत्वपूर्ण घोषणा करनी है, इमरजेंसी फिल्म एक कलाकार के रूप में मेरे पूरे जीवन की सीख और कमाई की पूंजी है. 'इमरजेंसी' मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह मेरी योग्यता की परीक्षा है.'
'हमारे टीजर से मिले जबरदस्त रिएक्शन ने हम सभी को प्रोत्साहित किया. मेरा दिल कृतज्ञता से भरा है और मैं जहां भी जाती हूं, लोग मुझसे 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं.'
कंगना ने आगे लिखा, 'हमने इमरजेंसी रिलीज की तारीख 24 नवंबर 2023 घोषित की, लेकिन मेरी बैक टू बैक रिलीजिंग फिल्मों के कैलेंडर में सभी बदलावों और 2024 की अंतिम तिमाही के ओवर पैक होने के कारण हमने इमरजेंसी को अगले साल (2024) रिलीज करने का फैसला किया है.'
नई रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी, कृपया हमारे साथ बने रहें, फिल्म के लिए आपकी जिज्ञासा और उत्साह बहुत मायने रखता है.
ये भी देखें: Tiger 3 Trailer: देश या फैमिली किसे बचाएगा 'टाइगर'?, Emraan Hashmi संग फाइट करते दिखेंगे Salman Khan