एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं. वो फिल्म ही नहीं राष्ट्र के कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. हाल में एक्ट्रेस गुजरात में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंची, जहां से उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में कंगना सरदार वल्लभभाई पटेल (Vallabhbhai Patel) की ओर देखते हुए इमोशनल थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए वल्लभभाई पटेल की खूब तारीफ भी की है.
कंगना ने लिखा- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की जर्नी बेहद रोमांचकारी अनुभव रहा, भारत के पहले चुने गए प्रधान मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को अपनी बाहों में पकड़ रखा था, जैसे शिव ने सती के खंडित शरीर को थामा था, वे ही भारत की अखंडता के कारण हैं जैसा कि हम आज जानते हैं, लेकिन उन्हें अपनी योग्य कुर्सी पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि वह इंग्लिश बोलना नहीं जानते थे. इस गुमनाम राष्ट्रीय नायक के लिए इस तरह के सुयोग्य गीत ने मुझमें और आगामी फिल्म 'तेजस' की मेरी पूरी टीम में गर्व और राष्ट्रवाद की भावना जगा दी.
आपको बता दें कि कंगना अपनी फिल्म 'तेजस' के प्रमोशन के लिए नवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए अहमदाबाद पहुंची. उन्हें शंकस डांडिया में देखा गया, जहां उन्होंने आरती की और फिल्म के लिए आशीर्वाद भी मांगा.
कंगना जल्द ही अपनी तेजस में दिखाई देने वाली हैं, जिसे सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करना और गर्व की गहरी भावना पैदा करना है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं?
ये भी देखिए: Salman Khan को बड़ा स्टार बताते हुए Revathi ने कही यह बात, 32 साल पहले इस फिल्म में किया था काम