शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathan) अपने गाने बेशर्म रंग की रिलीज के बाद से ही विरोध का सामना कर रही है. फिल्म बुधवार को रिलीज हो रही है इस बीच गुजरात में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस फिल्म के विरोध नहीं करने का ऐलान किया है. वीएचपी ने कहा है कि गुजरात के लोग तय करेंगे फ़िल्म देखनी है या नहीं, हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं.
गुजरात में विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक रावल ने अपने बयान में 'पठान' में बदलाव करवाने के लिए सेंसर बोर्ड की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब फिल्म देखना या न देखना जनता के ऊपर है. पुलिस ने कहा कि बजरंग दल के 15 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे राहुल सिनेमा हॉल में इकट्ठा होकर कथित तौर पर फिल्म के पोस्टर फाड़े.
वहीं, बजरंग दल (Bajrang Dal)के कार्यकर्ताओं ने पुणे के एक सिनेमाघर से फिल्म के पोस्टर फाड कर विरोध दर्ज कराया. रिपोर्ट के मुताबिक पुणे सिटी पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के ग्रुप के खिलाफFIR दर्ज की है.
इसके अलावा पठान को लेकर राजस्थान के भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया है. दोनों संगठनों ने शहर में विरोध जुलूस निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया.