कमल हासन (Kamal Hasan) ने कहा है कि जब उन्होंने बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म 'शोले' (Sholay) देखी तो उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई, बल्कि उन्हें इस फिल्म से नफरत हो गई थी.
अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन इवेंट में कमल को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' की याद आई. उन्होंने कहा, 'उन लोगों के लिए जो 'शोले' को पुरानी यादों के साथ याद करते हैं, मैं उस फिल्म में एक सहायक निर्देशक था और, जब मैंने 'शोले' देखी तो उस रात मैं सो नहीं पाया. जहां मुझे फिल्म से नफरत तो हो चुकी थी इसके अलावा मुझे फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी से और भी ज्यादा नफरत हो गई थी.'
सिर्फ इतना ही नहीं कमल ने इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन की तारीफें कर रहे थे, तभी बिग बी ने उन्हें बीच में रोक दिया. कमल ने कहा, 'सबसे बड़ी बात वह ऊर्जा है जो हमारे दर्शक हमारे सिनेमा में लाते हैं. हम फिल्में बनाते हैं और दर्शक उन्हें स्टार बनाते हैं.' उन्होंने ने आगे कहा, 'दर्शकों के साथ बैठना प्रभास और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों को देखना सम्मान की बात है.'
ये भी देखें : Bawaal Twitter Review: फैंस को पसंद आई वरूण-जान्हवी की केमेस्ट्री, फिल्म को मिला जुला रिएक्शन मिला