सुपरस्टार और राजनेता कमल हसन (Kamal Haasan) आईफा अवॉर्ड्स 2023 में शामिल होने के लिए दुबई में हैं. इस दौरान एक्टर ने विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर अपना बयान दिया.
एक्टर ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में फिल्म पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'मैं प्रोपेगेंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हूं. केवल लोगो के रूप में आप सच्ची कहानी लिख दें तो यह काफी नहीं है. यह वास्तव में सच होना चाहिए और ये फिल्म सच नहीं है.'
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' अभी भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म शुरुआती हफ्तों में बेहतरीन कलेक्शन कर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई लगातार कम होती जा रही है.
संवेदनशील विषय पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसके साथ ही ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म भी बन गई है.
ये भी देखें : Vikram Bhatt की बेटी Krishna Bhatt अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ लेंगी फेरे, तय हुई शादी की तारीख