फिल्म कल्कि 2898 AD फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बना हुआ है. इस फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं और साइंस फिक्शन का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा. नाग अश्विन द्वारा इस फिल्म का हाल ही में प्रमोशनल इवेंट रखा गया था, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
इस दौरान इवेंट में एक्टर कमल हासन ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का हिस्सा बनकर सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगा.
इंडियन 2 एक्टर कमल हासन ने कहा बात कैमरों की संख्या या क्रू की संख्या की नहीं होती, ये सेट का शांत वातावरण है, जिसका मैंने सबसे ज्यादा आनंद लिया, क्योंकि ज्यादातर सेट पर इशकी कमी होती है. शो व्यक्ति के अंदर थिएटर में होनी चाहिए. सेट बहुत शांत था.
बता दें कि फिल्म बड़े बजट में बन रही है और कई पार्ट में बनेगी. फिल्म में म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है औऱ फिल्म का निर्माँ बैजयंती मूवीज के बैनर तले अश्विनी दत्त ने किया है.
फिल्म को 2डी, 3डी, आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्म में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट काफी शानदार दिखाई दे रहा है.
ये भी देखें: Sonakshi-Zaheer's wedding: शादी के बाद खुशी से झूमती नजर आईं सोनाक्षी, काजोल संग किया डांस