फिल्ममेकर नाग अश्विन की आने वाली साइंस फिक्शन मूवी 'कल्कि 2898 एडी' का क्रेज फैंस में बना हुआ है. अब मेकर्स ने टीजर का ऐलान करते हुए अमिताभ का नया पोस्टर शेयर किया है. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी उसी पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'ये जानने का समय आ गया है कि ये कौन हैं. 21 अप्रैल को शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर.
नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन पूरी तरह से पट्टियों और कपड़ों में ढके नजर आ रहे हैं. बस उनकी आंखें और बाल ही नजर आ रहे हैं. जितना चेहरा दिख रहा है, उस पर भी सफेद रंग लगा हुआ है. माथे पर पट्टी में हल्का सा धब्बा है. हाथों में भी पट्टियां बंधी हुई हैं और ऐसा लग रहा है कि वो किसी का इंतजार बरसो से कर रहे हैं.
इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी नजर आएंगे. बता दें ये मूवी 9 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिल्ममेकर नाग अश्विन ने जब से अपकमिंग साइंस फिक्शन मूवी 'कल्कि 2898 एडी' की अनाउंसमेंट की है, तब से ही फैंस बहुत उम्मीद के साथ फिल्म के बारे में हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स एक बड़े ऐलान की योजना कर रहे हैं, जिससे हर कोई दंग रह जाएगा.
ये भी देखें: Nysa Devgan Birthday: Kajol और Ajay Devgn ने फोटो शेयर कर खास अंदाज में किया बेटी को विश