साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' अपने रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इससे पहले मेकर्स एक एनिमेटेड प्रील्यूड वीडियो जारी करने वाले हैं, जिसका टीजर हाल में ही अमेजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. प्रील्यूड की ऑफिशियल रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. ये प्रील्यूड ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आने वाला है.
प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि 'कल्कि 2898 एडी' का ये वीडियो 31 मई को रिलीज होगा. वीडियो में प्रभास के किरदार भैरवा और बुज्जी से जुड़ी कुछ ज्यादा जानकारी देखने को मिल सकती है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है और अक्सर इसको लेकर बज बना रहता है. दिशा पाटनी भी इस फिल्म में कैमियो रोल नजर आने वाली हैं.
प्राइम वीडियो ने 52-सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें बच्चों का एक समूह भैरव से पूछ रहा है कि उन्हें कितनी देर तक इंतजार करना होगा क्योंकि गर्मी लगभग खत्म हो गई है. बच्चे प्रभास से ये भी पूछते हैं कि, वह हर समय वेल्डिंग क्यों करता रहता है. जिसके प्रभास के इशारे पर बुज्जी एनिमेटेड वर्जन बच्चों को दिखाता है.
आपको बता दें कि, 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज होने वाली है. इसे अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने इसको बनाने में 600 करोड़ रुपये का खर्च किया है. जहां प्रभास इस फिल्म में भैरवा के रोल में हैं और अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में दिखने वाले हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि, दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अभी ये कंफर्म नहीं है.