Kalki 2898 AD Box Office Day 5: साउथ सुरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि 2898 AD' की बॉक्स ऑफिस पर सफलता उम्मीदों से परे है, फिल्म ने सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन दुनिया भर में लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
ट्रेड बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने सोमवार को भारत में सभी भाषाओं में 34.6 करोड़ से अधिक की कमाई की. जबकि इसका भारत से बाहर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 45-50 करोड़ रुपये) के बीच था, जिससे इसका कुल कलेक्शन 635 करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
इससे पहले 'कल्कि 2898 AD' के निर्माताओं ने शेयर किया कि फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में 27 जून को रिलीज़ हुई 'कल्कि 2898 AD' ने अपने ओपनिंग डे पर ही 191 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसके साथ ही भारतीय सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.
अपने रिलीज के दिन ही 'कल्कि 2898 AD' ने कई फिल्मों के एपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनमें 'KGF 2' (159 करोड़ रुपये), 'सालार' (158 करोड़ रुपये), 'लियो' (142.75 करोड़ रुपये), 'साहू' (130 करोड़ रुपये) और 'जवान' (129 करोड़ रुपये) के वर्ल्डवाइड ओपनिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 'RRR' अभी भी 223 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बनी हुई है, इसके बाद 'बाहुबली 2' है जिसने अपने पहले दिन 217 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की.
आपको बता दें कि 'कल्कि 2898 AD' कमल हासन और दिशा पाटनी भी लीड रोल में है. इसके साथ ही दुलकर सलमान, एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा फिल्म में अपने शानदार कैमियो रोल में नजर आए. ये फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है.
ये भी देखिए: Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म के फैन हुए वरुण धवन, मेकर्स और स्टार कास्ट को कहा धन्यवाद