शारदीय नवरात्रि का सीजन है और इन दिनों दुर्गा मां (Durga Maa) की पूजा का माहौल है. बड़े-बड़े पंडाल भी सजाए गए हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी हर साल की तरह इस बार भी काजोल के परिवार की तरफ से दुर्गा पूजा आयोजन किया गया. जहां कई चमचमाते सितारे दूर्गा मां का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. अब एक क्लिप पंडाल से वायरल हो रही है, जिसमें काजोल (Kajol) उंगली दिखाकर जया बच्चन (Jaya Bachchan) को डांट लगा रही हैं.
दरअसल, पूजा पंडाल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी आशीर्वाद लेने पंडाल में आई हैं. वहां कालोज उन्हें मास्क में देखकर शोर के बीच में जोर से बोलती हैं- मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो.
ये भी देखें : Happy Birthday, Soha Ali Khan: एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ हर पल को करती है एन्जॉय, देखें एक झलक
हालांकि ये सब हंसी मजाक में एक्टर्स आपस में कहते है. जया और काजोल की अच्छी कैमेस्ट्री भी साफ नजर आ रही है. काजोल, जया बच्चन, मां तनुजा, बहन तनीषा मुखर्जी, रानी मुखर्जी, मौनी रॉय, अयान मुखर्जी समेत कई सितारों ने आपस में ग्रूप फोटो भी क्लिक करवाई और दुर्गा मां का आशीर्वाद लेते कैमरे में कैद हुए.