एक्टर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने रातोंरात बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. ये इस साल राकेश रोशन के निर्देशन में बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और अब इसकी रिलीज को 24 साल हो गए हैं, लेकिन फैंस आज भी इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं. वो एक बार फिर से ऋतिक और अमीषा के जलवे को बड़े स्क्रिन पर देखना चाहते हैं और अब ऐसा लग रहा है कि फैंस का ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है.
दरअसल, फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर आस्क मी एमीथिंग का सेशन रखा था, जहां उनके फैंस ने 'कहो ना प्यार है' के सिक्वल 'कहो ना प्यार है 2' को लेकर सवाल पूछ लिया.
इसके जवाब में अमीषा पटेल ने लिखा, 'ठीक है, मैं सिर्फ विश्वास के साथ कह सकती हूं. जब टिकट काउंटर 60 करोड़ से अधिक की ओपनिंग टैब के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं, तो मुझे लगता है कि उस दिन स्क्रीन पर आपके लिए 'कहो ना प्यार है 2' होगी.'
वहीं एक फैंस को रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि उद्योग फिर से तबाही के लिए तैयार है. इसका मतलब है कि यह आपके लिए 'कहो ना प्यार है 2' है.
ऋतिक ने एक बार पिंकविला के साथ बातचीत में इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'मुझे लगता है कि रीमेक में केवल नए लोगों को ही कास्ट किया जाना चाहिए क्योंकि इससे पहले भी दो नए लोगों को लॉन्च किया गया था.'
'कहो ना प्यार है' अपनी रिलीज के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर सामने आई थी. बॉलीवुड फिल्म में सबसे अघिक अवॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (2002) और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (2003) में इस फिल्म का नाम है. फिल्म में अनुपम खेर, दलीप ताहिल और मोहनीश बहल भी लीड रोल में थे.
ये भी देखिए: Kalki 2898 AD: आ गया बुज्जी और भैरव का एनिमेटेड प्रील्यूड, इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर होगी रिलीज