सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को आखिरी बार प्रभास की 'आदिपुरुष' (Adipurush) में लंकेश्वर उर्फ रावण के रूप में देखा गया था. अब, वह अपकमिंग फिल्म 'देवारा' (Devara) में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे.
जैसा की सैफ आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, और इस खास दिन के मौके पर जूनियर एनटीआर ने सैफ का फिल्म से न्यू लुक शेयर किया है. एनटीआर ने अपने ट्विटर अकाउंट से सैफ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भैरा,जन्मदिन मुबारक हो सैफ सर!.' पोस्टर में सैफ लंबे बालों के साथ बिल्कुल देसी लुक में दिख रहे हैं, जिसमें उनके किरदार का नाम भैरा भी बताया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ हैदराबाद में देवारा की शूटिंग कर रहे थे लेकिन अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने शेड्यूल से ब्रेक ले लिया है. कोर्तला शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'देवारा' में बॉलीवुड स्टार, जान्हवी कपूर भी अपने तेलुगु डेब्यू के लिए तैयार हैं. इसके अलावा प्रकाशराज, मीका श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण और मुरली शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी देखें : Vijay Deverakonda ने Samantha Ruth Prabhu ने बीमारी के चलते लोगों से मिलना और बात करना बंद कर दिया था