Junior Mahmood Funeral: मशहूर एक्टर जूनियर महमूद का पार्थिव शरीर सुपुर्द-ए-खाक हो गया. परिवार वालों और इंडस्ट्री के दोस्तों ने नम आंखो से जूनियर महमूद को श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार सुबह एक्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया था. जावेद जाफरी, सचिन, जॉनी लीवर, रजा मुराद, कॉमेडियन सुनील पाल से लेकर फिल्म जगत की तमाम हस्तियां महमूद को अंतिम विदाई देने पहुंचीं थीं.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा भी अभिनेता जूनियर महमूद को अंतिम विदा देने उनके आवास पर पहुंचे थे.
जूनियर महमूद स्टेज 4 लिवर और फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे, और उनकी हालत काफी गंभीर थी. जूनियर महमूद का नाम नईम सय्यद था और उन्हें ये पेन नेम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था. जूनियर महमूद ने 'ब्रह्मचारी', 'दो रास्ते', 'कटी पतंग', 'हाथी मेरे साथी', 'कारवां' और 'मेरा नाम जोकर' समेत कई चर्चित फिल्मों में काम किया था.
टीवी सीरियल में भी काम किया जैसे की 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' जो की 2012 में स्टार प्लस पर दिखाया गया। दूसरा सीरियल 'एक रिश्ता साझेदारी' का जो की 2016 में सोनी सेट पर दिखाया गया. तीसरा सीरियल 'तेनाली रामा' जिसमें उन्होंने मुल्ला नसीरुद्दीन का किरदार निभाया था.
जूनियर मेहमूद को टीवी शो मुल्ला नसीरुद्दीन के रूप में मिस्टर एंड मिस एंड फेस ऑफ इंडिया (2015) के लिए प्रतिष्ठित फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया था.
ये भी देखें : Bigg Boss 17: Isha और Abhishek की लड़ाई ने पार की सारे हदें, बिग बॉस को म्यूट करने पड़े उनके शब्द