Sidharth Malhotra-Kiara Advani’s wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उनकी शादी का जश्न शुरू हो चुका है. एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने एक तस्वीर शेयर कर बताया कि वो कपल के इस बेहद खास दिन का हिस्सा बनने के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हो चुकी हैं. ट्विटर पर जूही ने फ्लाइट से अपनी एक झलक शेयर की और लिखा #SidKiara.
जूही चावला कियारा के पिता की बचपन की दोस्त हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने बताया था कि 'मेरे माता-पिता कुछ एक्ट्रेस के बचपन के दोस्त हैं, मैं कभी मिली भी नहीं थी... जूही आंटी (जूही चावला) को छोड़कर, जो मेरे पिता की बचपन की दोस्त हैं.'
कियारा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि जूही चावला एक बड़ी फिल्म स्टार हैं और वे अक्सर उनसे बर्थडे पार्टियों में मिलते थे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा-सिद्धार्थ की बीती रात संगीत सेरेमनी हुई और आज हल्दी, मेहंदी फंक्शन होंगे. संगीत का प्रोग्राम कथित तौर पर कल रात 11 बजे शुरू हुआ और सुबह करीब चार बजे तक चला.
फिल्म निर्माता करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत समेत कई दूसरी हस्तियां रविवार को शादी के लिए जैसलमेर पहुंचे. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार 2018 में मिले थे. वे अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे रहे, लेकिन जनवरी 2023 में सिद्धार्थ के जन्मदिन पर कियारा की बर्थडे विश ने इसे इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया.
ये भी देखें : Salman Khan और Shah Rukh Khan ने Pathaan में एक साथ आने पर की बात, 'मैं टाइगर के स्कार्फ को यादगार...'