तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने दिवंगत एक्टर और दादा एनटी रामाराव की 101वीं पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जूनियर एनटीआर अपने पिता नंदमुरी बालकृष्ण के साथ घाट पहुंचे. इस दौरान उन्हें स्मारक पर हाथ जोड़े देखा गया. सुबह का समय होने के बावजूद एनटीआर घाट पर भारी भीड़ देखने को मिली.
जूनियर एनटीआर हर साल अपने दादा जी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव (NTR) के जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हैदराबाद के एनटीआर गार्डन पर पहुंचते हैं.
आपको बता दें कि एनटी रामा राव ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 80 के दशक में उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी बनाई और साल 1984 में भारी बहुमत से जीतकर वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 18 जनवरी 1996 को एनटी रामा राव का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
बात जूनियर एनटीआर की वर्क फ्रंच की करें तो तारक के पास कई प्रोजेक्ट हैं. हाल में ही एक्टर ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम के साथ अयान मुखर्जी की 'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी देखे गए थे. बिजी शूटिंग शेड्यूल के बाद भी उन्होंने काम से छुट्टी ले ली और वह 13 मई को लोकसभा 2024 चुनाव में अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद लौट आए.
ये भी देखिए: Kaho Naa Pyaar Hai 2: 24 साल बाद एक बार फिर ऋतिक और अमीषा मचाएंगे धमाल? फैंस हो रहे हैं दीवाने