'जॉली एलएलबी' (Jolly L.L.B) फ्रेंचाइजी की मच अवेटेड तीसरी किस्त आखिरकार इस साल फ्लोर पर आ गई है. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो गई है, और हिन्दुस्तान टाइम्स की खास रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और अरशद वारसी अगले महीने से दिल्ली में शूटिंग करेंगे.
राष्ट्रीय राजधानी में शूटिंग जून से जुलाई तक 30-40 दिनों तक चलेगी और यह शहर के विभिन्न हिस्सों को कवर करेगी. आउटडोर और इनडोर दोनों शूटिंग ज्यादातर तीस हजारी कोर्ट एरिया के पास की होगी. सोर्स का का कहना है कि दोनों स्टार कोर्ट ड्रामा सीन्स की शूटिंग के लिए दिल्ली आ रहे हैं.
हालांकि खबरें थी की दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी के कारण शूटिंग रोकी जा सकती हैं. लेकिन सोर्स ने ऐसे दावों का खंडन किया है. अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी' और अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी 'जॉली एलएलबी 3' के लिए वापसी के लिए तैयार हैं और फिल्म में अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे.
ये भी देखें : Aryan Khan की डेब्यू सीरीज 'Stardom' की शूटिंग Mona Singh संग गोवा में हुई शुरू, कब तक होगी रिलीज?