कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. वही बॉलीवुड में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं.
जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी लगा कर अपने फैंस को ये जानकारी दी कि वो कोरोना के शिकार हो गए हैं उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है साथ ही साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने स्टोरी में लिखा कि मैं तीन दिन पहले एक ऐसे इंसान के संपर्क में था जिसके बारे में बाद में पता चला उसे कोविड है. प्रिया और मैं कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. हमने खुद को घर में क्वारन्टीन कर लिया है इसलिए अब हम किसी के संपर्क में नहीं हैं. हम दोनों ने वैक्सीन लगवा लिया था और हमें इस समय हल्के लक्षण हैं कृपया अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहें. मास्क जरूर पहनें.
ये भी देखें- फिल्म 'Pushpa' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ के पार
बता दें अभी हाल ही में की फिल्म ‘बटला हाउस’ में उनकी को-स्टार रह चुकी मृणाल ठाकुर भी कोविड पॉजिटिव हो गईं थीं. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जानकारी देकर खुद को आइसोलेट कर लिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन को पिछले साल ‘मुंबई सागा’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ में देखा गया था. इस साल भी उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. जिनमें से एक ‘अटैक’ है जिसकी रिलीज डेट 28 फरवरी 2022 रखी गई है.