Jiah Khan Suicide Case: एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले में कल फैसला आ सकता है. इस मामले पर 10 साल बाद कल यानी 28 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाने वाली है. बार और बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायाधीश एएस सैय्यद ने 20 अप्रैल को मामले पर अंतिम दलीलें पूरी कर ली थीं, जिसके बाद उन्होंने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'पंचोली परिवार के एक सदस्य ने खुलासा किया है कि सूरज पंचोली सहित हर कोई फैसले को लेकर 'चिंतित' लेकिन 'सकारात्मक' भी है.'
जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थीं. उनकी मृत्यु के बाद, उनकी मां ने उनके प्रेमी, अभिनेता सूरज पंचोली और उनके परिवार पर जिया को 'दुर्व्यवहार' का आरोप लगाया था.
कथित तौर पर जिया खान द्वारा लिखे गए छह पन्नों के पत्र के आधार पर, सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया और यहां तक कि उसे गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
जिया की मां ने सूरज पंचोली की जमानत के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिसंबर 2015 में एक चार्जशीट दायर की जिसमें उन्होंने पंचोली पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.
सूरज पंचोली ने मामले के बारे में की बात
अगस्त 2021 में, सूरज पंचोली ने इस मामले के बारे में बात की और बताया कि 2013 से उन्होंने और उनके परिवार ने बहुत कुछ झेला है. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए, सूरज ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं पिछले आठ सालों से कैसे जिंदा रहा. मेरे परिवार के समर्थन से मुझे हिम्मत मिली है. मैंने इन सालों के अनुभवों को भूलने की कोशिश की है. मेरा उद्देश्य आगे देखना और आगे बढ़ना है.'
ये भी देखें : Alia Bhatt इसलिए नहीं दिखाना चाहतीं बेटी राहा का चेहरा, 'यह नहीं कह रही कि कोई उसे कभी नहीं देख सकता'