Jiah Khan Suicide Case Verdict: जिया खान की आत्महत्या मामले में 28 अप्रैल को मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.
दस साल बाद आए इस फैसले को लेकर जिया की मां राबिया खान ने कहा कि वो अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगीं.
जिया खान आत्महत्या मामला
आइये एक नजर डालते हैं जिया खान आत्महत्या की टाइमलाइन पर और कैसे सूरज पंचोली इसमें शामिल थे.
जिया खान की आत्महत्या का मामला फिल्म उद्योग में सबसे बड़े मामलों में से एक रहा है. ये बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली से जुड़ा हुआ है।
जिया खान को 'निशब्द', 'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था, यही वजह है कि उनकी मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
जिया खान जून 2013 को जुहू में अपने मुंबई अपार्टमेंट के अंदर मृत पाई गई थीं. जिया की मौत के तुरंत बाद, उनकी मां राबिया ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी सूरज के साथ रिलेशनशिप में थी, और वह उनके जिया का मौखिक और शारीरिक रूप से उसका शोषण कर रहे थे. इसी वजह से एक्ट्रेस ने ये कदम उठाया.
जिया की मौत के दो साल बाद, 7 जून, 2015 को एक्ट्रेस की बहन को अपने घर पर छह पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें जिया ने कथित तौर पर अपनी मौत के लिए अपने बॉयफ्रेंड सूरज को दोषी ठहराया था. सूरज को 11 जून को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जमानत मिलने के बाद वह एक जुलाई को जेल से छूटा गया था.
जिया की मां के बॉम्बे हाईकोर्ट जाने के बाद मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया था. साल 2021 में एक विशेष सीबीआई अदालत में इस केस को स्थानांतरित कर दिया गया था.
ये भी देखें : Jiah Khan suicide case: जिया सुसाइड केस मामले में एक्टर Sooraj Pancholi सबूतों के अभाव में कोर्ट से बरी