Jiah Khan Suicide Case: जिया खान की आत्महत्या मामले में 28 अप्रैल को मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सबूतों के अभाव में एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बरी कर दिया है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद घर पहुंचे सूरज ने कैमरे पर इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. पैपराजी को शुक्रिया कहा और उन्हें मिठाई बांटी.
इससे पहले बरी होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी. अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है, ईश्वर महान है'
सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. वहीं, दस साल बाद आए इस फैसले को लेकर जिया की मां राबिया खान ने कहा कि वो अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगीं.
ये भी देखें : Jiah Khan Suicide Case Verdict: एक्ट्रेस की आत्महत्या से लेकर CBI कोर्ट के फैसले तक, क्या है पूरा मामला?