Jee Le Zara: जब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) की घोषणा की गई, तो कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसे शानदार कलाकारों के कारण हर कोई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड था. लेकिन अब कास्ट को लेकर कोई न कोई अपडेट आ रही है.
लंबे समय से फरहान (Farhan) और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' चर्चाओं में है. इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आने वाली थीं.
न्यूज 18 की खबर के अनुसार, अब प्रियंका चोपड़ा के किनारा करने के बाद कैटरीना कैफ ने भी पल्ला झाड़ लिया है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका और कैटरीना की जगह फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी के नामों पर विचार किया जा रहा है.
फिलहाम फरहान के करीबी बताते हैं कि वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म के अलावा ‘डॉन 3’ की तैयारियों में व्यस्त हैं. आलिया भट्ट के पास फिलहाल अगले साल तक कोई डेट नहीं हैं और बिना आलिया के फरहान ये फिल्म बनाना भी नहीं चाहते. सूत्र बताते हैं कि आलिया ने इस फिल्म के लिए रोकी अपनी तारीखें नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को दे दी हैं.
ये भी देखें: Varun Dhawan with Atlee: वरुण धवन के साथ डायरेक्टर एटली करेंगे काम, एक्टर ने बताई नई फिल्म की रिलीज डेट