रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और शालिनी पांडे (Shalini Pandey) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपने विचार शेयर किए है. प्रोमो ने तो पहले ही फिल्म से उम्मीदें बढ़ा दी थीं, साथ ही फिल्म में एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया.
दिव्यांग ठक्कर द्वारा निर्देशित, 'जयेशभाई जोरदार' जयेशभाई (रणवीर सिंह) नाम के एक व्यक्ति की कहानी है, जो अपने अजन्मे बच्चे की रक्षा के लिए पूरी कोशिश करता है, क्योंकि उसके पिता (बोमन ईरानी) एक लड़की के जन्म के खिलाफ हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा मध्यम बजट में बनाई गई है.
फिल्म जैसे ही आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगी. रणवीर सिंह के कई फैंस ने उनके प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, "भाई क्या करैक्टर प्ले किया है, हंस हंस के हालत खराब हो गई!" एक प्रतिक्रिया यह भी थी कि 'यह बहुत अच्छा और बहुत ही अद्भुत था. अब तक का रणवीर का सबसे अच्छा काम. उनसे बेहतर इस रोल को कोई और सही नहीं कर सकता था.
दूसरी ओर कुछ ऐसे रिव्यूज़ भी थे. जो फिल्म से पूरी तरह निराश हुए. एक ने लिखा, “कमजोर प्लॉट और अनुमानित कार्यान्वयन के कारण फिल्म संघर्ष करती है. फिल्म में 30 मिनट और आपको ऐसा लगने लगता है कि आपने पूरी फिल्म देख ली है. #RanveerSingh अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं लेकिन स्क्रिप्ट निराश करती है."
ये भी देखें: 'Dhaakad' trailer 2: जोशीले अवतार में दिखें Kangana-Arjun, Salman Khan भी हो गए फैन!