साउथ एक्टर जयम रवि (Jayam Ravi) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में खुद को 100 प्रतिशत ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का बिग फैन कहा. जयम ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan-Part 2) के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में अपनी टीम के साथ थे.
इस दौरान उन्होंने अपनी दिल की बात सीधा सामने बैठी ऐश्वर्या को कह दिया. उन्होंने इस मोमेंट का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें एक्टर ने कहा, 'मैं हाफ तमिल हूं और हाफ तेलगु लेकिन मैं 100 प्रतिशत ऐश्वर्या का फैन हूं.' जिसके बाद ऐश्वर्या मंच पर आती हैं और उन्हें गले लगाती है.
बता दें, 'पोन्नियिन सेलवन' में, जयम 'राजकुमार अरुणमोझी वर्मन' की भूमिका निभाते दिखाई दिए थे. जबकि विक्रम को उनके भाई को 'अदिता करिकलन' की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्थी, ऐश्वर्या, तृषा और अन्य दिग्गज कलाकार हैं.
ये भी देखें : हार्ट अटैक के बाद Sushmita Sen लौटीं 'Aarya 3' की शूटिंग पर, दिखाया तलवारबाजी का हुनर