जया बच्चन (Jaya Bachchan) और पैपराजी का रिश्ता हमेशा से कैसा रहा है यह हम सभी को देखने को मिलता है. बीते शुक्रवार को जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) के निधन पर शोक व्यक्त करने आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के घर गई थीं.
इस दौरान उन्होंने पैपराजी से दूरी बनाए रखने को कहा. इतना ही नहीं वह फोटो क्लिक करने से भी मना कर रही थी. इस वीडियो में देखा जा सकता है जब जया बाहर आती हैं तो वो बेहद सख्त लहजे के साथ पैपराजी को दूरी बनाए रखने की हिदायत देती हैं और कहती हैं- 'बस बहुत हो गया'.
इसी के साथ एक्ट्रेस और यश चोपड़ा की बहु रानी मुखर्जी के साथ जया और श्वेता की बात करते हुए भी एक फुटेज आई है. हालांकि उस दौरान गेट पर मौजूद गार्ड्स ने पैपराजी को अंदर आने से रोक दिया था.
ये भी देखें : Happy Eid 2023 : बॉलीवुड सितारों समेत ऐसे टीवी सेलेब्स सेलिब्रेट करते हैं ईद, देखें एक नजर