Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का हाल ही में प्रीव्यू रिलीज किया था. तब से ही शाहरुख का बिना बालों वाले लुक में मैट्रो में 'बेकरार करके' गाने पर डांस करने वाला वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख के मूव्स फैंस को बहुत पसंद आ रहे थे. अब खबर आ रही है कि इस डांस को खुद शाहरुख खान ने कोरियोग्राफ किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक 'शाहरुख खान ही थे जिन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे 'बेकरार करके' गाने की कोरियोग्राफी का जिम्मा उठाया था. और इस सीन को काफी एंटरटेनिंग बना दिया.'
शाहरुख खान ने हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन में इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस गाने का आइडिया डायरेक्टर एटली का था. मुझे ये डांस बहुत पसंद आया था. मुझे लगता है इस आइडिया में बहुत मैजिक था.
जवान की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Project K' से Prabhas का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, लंबे बालों के साथ आयरन बॉडी में रिबेल स्टार