सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) के प्रीव्यू रिलीज के बाद एक्टर खबरों में बने हुए हैं. प्रीव्यू रिलीज के बाद किंग खान AskSRK सेशन में फैंस के सवालों का जवाब देते नजर आएं. सेशन के दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि वाइफ गौरी खान और बेटे अबराम को प्रीव्यू में क्या पसंद आया.
दरअसल, सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा कि, 'सर 'जवान' के प्रीव्यू देखने के बाद गौरी मैम का क्या रिएक्शन रहा?' इस पर किंग खान ने कहा कि, 'गौरी को यह फैक्ट पसंद आया कि फिल्म बहुत सारी नारी शक्ति को दिखाती है.'
वहीं दूसरे यूजर ने पूछा कि, 'जवान' का प्रीव्यू अबराम को कैसा लगा?' इस पर शाहरुख ने लिखा, 'उसे अनिरुद्ध का गाना बहुत पसंद आया, खासकर म्यूजिक!'
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 'पठान' के बाद 2023 में शाहरुख की दूसरी रिलीज है. शाहरुख के फिल्मों से चार साल बाद 'पठान' रिलीज हुई. 'जवान' के बाद शाहरुख, राजकुमार हिरानी की डंकी में दिखाई देंगे, जिसमें तापसी पन्नू भी हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan को बेटे Aryan Khan ने 'Jawan' के लिए किया चियर, नए पोस्टर के जरिए फैंस से की ये गुजारिश