Jawan pre release event: 'जवान' का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू हो गया है. 30 अगस्त को चेन्नई में भव्य प्री-रिलीज इवेंट रखा गया. जहां एक्टर विजय सेतुपति ने अपने को-एक्टर शाहरुख खान के बारे में बात की. उन्होंने एक किस्सा सुनाया कि,'जब मैं स्कूल में था, तो एक लड़की से मुझे प्यार था. लेकिन उसे पता नहीं था. लेकिन उस लड़की को शाहरुख खान सेप्यार था. मुझे अपने बदला लेने में सालों लग गए.'
दरअसल मजाकिया अंदाज में विजय सेतुपति ने ये कहा कि फिल्म जवान में विलेन बनकर उन्होंने शाहरुख खान से बदला लिया है.
वहीं विजय की बात सुनकर शाहरुख ने कहा, 'सभी ने यहां तमिल में बात की और मुझे पूरा विश्वास है कि सभी ने मेरे लिए अच्छा ही कहा होगा. लेकिन विजय सेतुपति एक लड़की की बात कर रहा था. मैं आपको एक बात बता दूं सर, आप बदला ले सकते हो लेकिन मेरी लड़कियां नहीं. वो सिर्फ मेरी हैं.' दोनों की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगे.
ये भी देखें : Arjun Kapoor ने बहन रिया कपूर, अंशुला, ख़ुशी, शनाया के साथ दिए पोज, देखिए रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरे
फिल्म की बात करें तो 'जवान' का ट्रेलर 31 अगस्त को दुबई के बुर्ज खलीफा में रिलीज होगा. हाल ही में, SRK ने फिल्म 'जवान' से एक नया पेपी ट्रैक 'नॉट रमैया वस्तावैया' रिलीद किया था. यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.