Special screening of Shah Rukh Khan starrer 'Jawan': एटली निर्देशित जवान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है.रिलीज के बाद से ही मूवी हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच 10 सितंबर को मुंबई में एक बार फिर 'जवान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस बार रियल लाइफ हीरोज के लिए शाहरुख खान की फिल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. भारतीय सेना के जवान, पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस कर्मी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस मौके पर डायरेक्टर एटली कुमार भी वहां मौजूद रहे हैं. स्क्रीनिंग के दौरान एटली ने जवान की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बारे में बात की और शाहरुख की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने एक्टर शाहरुख खान की भी खूब तारीफ की.
'जवान' का क्रेज ऑडियंस के बीच जबरदस्त है. सिनेमाघर फुल हैं और टिकट काउंटर पर जमकर कमाई हो रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और खुद नंबर वन पर काबिज हो गया, लेकिन चौथे दिन का कलेक्शन शॉकिंग .
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, शाह रुख खान की 'जवान' ने चौथे दिन यानी संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
तीन दिन में फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है. फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 384.69 करोड़ कमा लिए हैं.
ये भी देखें : Sunny Leone मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, पैपराजी ने पूछा हालचाल तो दिया ये जवाब