फिल्म 'जवान' (Jawan) का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है, तो अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' का गाना 'जिंदा बंदा' (Banda Zinda) टी-सीरीज (T-Series) ने रिलीज कर दिया है. इस गाने को आवाज अनिरुद्ध रविचंदर ( Anirudh Ravichander ) ने दी, और कंपोज भी अनुरुद्ध ने ही दिया.
जवान के इस गाने में शाहरुख के पीछे बैकग्राउंड में सिर्फ फीफेल जूनियर आर्टिस्ट नजर आ रही हैं. एक्टर ने जिंदा बंदा सॉन्ग को 1000 फीमेल डांसर्स के साथ शूट किया है. गाने को हिंदी के साथ तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धूम्मे धूलिपेला नाम से भी रिलीज किया गया है.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीरियंस दे रही है. फिल्म का डायरेक्शन साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली (Atlee) कर रहे हैं. फिल्म में शाह रुख खान के साथ लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी हैं. वहीं, विजय सेतुपति विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. इनके अलावा फिल्म में टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोंगरा भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Nora Fatehi: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही पहुंची दिल्ली के पटियाला कोर्ट