शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्शन-थ्रिलर 'जवान' (Jawan) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है और हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल रहा हो रहा है. जिसमें सिनेमा हॉल में पहुंचे सभी दर्शक ठीक 'जवान' के शाहरुख खान की तरह आधे चेहरे पर पट्टी बांधे हुए हैं. हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है की यह वीडियो कहां का है. लेकिन एक फैन ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार हमने किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए इस स्तर का क्रेज कब देखा था. जवान वास्तव में एक गेम चेंजर है.'
बता दें, इससे पहले भी कई फैंस 'जवान' के इस लुक के साथ सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे हैं. किंग ऑफ़ रोमांस से किंग ऑफ़ एक्शन अवतार में नजर आ रहे शाहरुख के लिए दिवानगी उनके फैंस में बढ़ती जा रही है. बता दें, जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने तीन दिन में 384.69 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
ये भी देखें : Gadar 2: Sunny Deol की फिल्म बनीं टॉप 2 हिंदी मूवी, 'गदर 2' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड