एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं. किंग खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज डेट सामने आ गई है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट शेयर की है.
फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में धूम माचने आ रही है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर गौरी खान और शाहरुख ने मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें एक जाबांज सिपाही की झलक दिखाई दे रही है.
साउथ डायरेक्टर एटली 'जवान' में शाहरुख खान के ऑपोजिट नयनतारा को ला रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब नयनतारा और शाहरुख एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. साथ ही विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. इसी के साथ बड़ा सरप्राइज तो है अल्लू अर्जुन. शाहरुख खान की फिल्म में वह भी कैमियो करते नजर आएंगे.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने मुंबई स्थित हुए ऑफिस के नुकसान का मुआवजा लेने से किया इंकार, बोली- ये टैक्स पेयर्स...