Jawan New Poster: फिल्म 'जवान' (Jawan) के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है औऱ उनके एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए रेड रिलीज एंटरटेनमेंट ने एक नया पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें एक्टर की केवल एक आंख ही दिख रही है. इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा,'वह आपको पास से देख रहा है, उससे बचकर रहना'
यह पोस्टर देखने में जितना दिलचस्प है, उतना ही सीक्रेटिव भी. एक शख्स है, जो काफी गुस्से में देखता नजर आ रहा है. हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह किस एक्टर की आंख है. कुछ फैंस ने इस एक्टर का नाम विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) बताया है.
दरअसल, जवान में शाहरुख खान और विजय सेतुपति के अलावा नयनतारा (Nayanthara) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Pdukone भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी. हालांकि, दीपिका का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है.
10 जुलाई को 'जवान' का प्रीव्यू आउट हुआ था. कुछ मिनटों के सीन में शाह रुख के अलग-अलग रूप ने फैंस को एक झलक में ही अपना दीवाना बना दिया था. यह शाह रुख खान और एटली की साथ में पहली फिल्म है। 'जवान' से ही एटली बॉलीवुड में भी बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं.
ये भी देखें: Manish Malhotra बनाएंगे Tragedy Queen Meena Kumari पर फिल्म, खुद मनीष ने किया कन्फर्म