सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) की सफलता का जश्न मना रहा है. हाल में ही शाहरुख ने अपने दुबई के फैंस पर प्यार लुटाया है. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें फैंस जवान की रिलीज पर ग्रैंड पार्टी करते नजर आ रहे थे. फिर क्या था किंग खान भी कहां पिछे रहने वाले वीडियो देखते उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर रीट्वीट कर फैंस का आभार व्यक्त किया.
वायरल वीडियो में दुबई में फैंस जवान के आने पर ग्रैंड पार्टी कर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को रीट्वीट कर शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- 'आप सभी को जश्न मनाते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है!!! धन्यवाद दुबई....वीडियो और तस्वीरें भेजते रहो!!!' अब किंग खान के इस प्यार भरे संदेश को लोग उनकी अपने फैंस के लिए दरियादिली बता रहे हैं.
आपको बता दें कि 'जवान' ने वर्ल्ड वाइड हिंदी में 129 करोड़ कमा लिए हैं. इसमें शाहरुख खान अलग-अलग 5 किरदारों में नज़र आ रहे हैं. कहीं वो एक जवान के रूप में दिख रहे हैं तो हीं बेटे. 'जवान' की कहानी को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने ही लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं.
वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का फिल्म में बाहद खास कैमियो रोल है. फिल्म ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut की फिल्म 'Chandramukhi 2' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब इस डेट को फिल्म होगी रिलीज