इस शुक्रवार सिनेमाघरों में मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' (Animal) रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में फिल्म की कास्ट प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डायलॉग बोलने के अंदाज का मजाक बनाया गया था.
लेकिन अब इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपना रिएक्शन दिया है. इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए संदीप ने कहा, 'उस डायलॉग को खास तरह से बोलना था क्योंकि यह एक बहुत ही इमोशनल सीन था.'
उन्होंने आगे कहा, ' मैं जानता था कि इस पर एक निश्चित प्रतिक्रिया होगी. जब किसी को कोई खास भावना महसूस होती है तो वह दांत पीसकर बोलता है. मुझे लगता है कि इसे ट्रेलर में रखने से ही इसे कई बार देखा गया है. जब आप इसे फिल्म के बड़े दृश्य के हिस्से के रूप में देखेंगे, तो यह अधिक समझ में आएगा.'
बता दें, रश्मिका जिस अंदाज में डायलॉग बोल रही है कई यूजर्स को फैंस वह डायलॉग समझ ही नहीं आया कि आखिर रश्मिका कहना क्या चाहती है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रश्मिका उस सीन का मीम्स बनाया गया था.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Arun Mashettey और Abhishek Kumar के बीच हुई हाथापाई,घर से बेघर होंगे अरुण?