सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का एक फेमस डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' काफी सुर्खियों में रही. लोग इसे किंग खान के बेटे आर्यन खान के केस से जोड़ने लगे और डायलॉग को समीर वानखेड़े पर तंज की तरह देख रहे हैं. 'जवान' के इस डायलॉग को लेकर फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा (Sumit Arora) ने एक बड़ा खुलासा किया है.
सुमित अरोड़ा ने कहा कि ये लाइन हमारे स्क्रिप्ट में नहीं थी. वो सीन बिना डायलॉग के भी काफी पॉवरफुल था लेकिन शूटिंग के दौरान लगा कि वहां विक्रम राठौर के कैरेक्टर की एक लाइन होनी चाहिए. शूटिंग के वक्त मैं सेट पर ही था.'
सुमित ने आगे कहा कि, 'मुझे अंदर बुलाया गया और स्थिति को देखते ही मेरे मुंह से ये डायलॉग निकल गया- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर'. ये उस सीन के लिए सबसे अप्रोप्रिएट डायलॉग लगा. ये लाइन बिल्कुल फिट बैठ रही थी. डायरेक्टर एटली और शाहरुख, दोनों को ही लगा कि ये लाइन सही है. फिर शॉट लिया गया.'
सुमित ने आगे कहा कि, 'जिस तरह से शाहरुख सर ने इसे पेश किया उससे हमारे रोंगटे खड़े हो गए। लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वह लाइन इतनी बड़ी हिट हो जाएगी और लोगों के दिलों में इस तरह गूंज जाएगी. एक राइटर के रूप में आप केवल एक लाइन लिख सकते हैं, लेकिन उसकी नियति खुद ही लिखी जाती है.'
'जवान' एक पैन इंडिया फिल्म है. जिसमें किंग खान के अलावा के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे है. इसे दुनिया भर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया गया था. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
ये भी देखिए: 'Jawan' box office collection day 7: हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई, कलेक्शन कर देगा हैरान