सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) को अगर मनी मशीन कहें तो इसमें कोई गलती नहीं होगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. साथ ही कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फैंस किंग खान की फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं. एटली की फिल्म 'जवान' भारत में जल्द ही 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले लेगी. फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जवान' ने गुरुवार को 8वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के हिंदी में 345.88 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं तमिल 23.06 करोड़ रुपये और तेलुगु में 17.34 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 386.28 करोड़ रुपये हो चुकी है.
शाहरुख खान-गौरी खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने भी फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. इनके मुताबिक 'जवान' ने 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 660.03 करोड़ रुपये हो चुकी है.
आपको बता दें कि 'जवान' को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.
'जवान' दुनिया भर में 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे है.
ये भी देखिए: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने की अफगानिस्तान के क्रिकेटर Rashid Khanसे न्यूयॉर्क में मुलाकात, देखिए फोटो