सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एक्शन-थ्रिलर ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. वहीं भारत में कलेक्शन की बात करें तो एटली निर्देशित फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. साल 2023 में भारत में 'जवान' 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सोमवार को 'जवान' ने 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन 316.16 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म ने सोमवार को हिंदी भाषी क्षेत्रों में 17.38 प्रतिशत, तमिल भाषी क्षेत्रों में 13.72 प्रतिशत और तेलुगु भाषी क्षेत्रों में 16.75 प्रतिशत की कमाई कर डाली.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'जवान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली बॉलीवुड फिल्म होने का गौरव भी हासिल किया है. रविवार तक फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 530 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
फिल्म ट्रेड एलानिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'जवान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
'जवान' में शाहरुख दोहरी भूमिका में हैं - एक खुफिया अधिकारी और एक चोर. फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया.
'जवान' 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई. साउथ डायरेक्टर एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं. दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी देखिए: Akshay Kumar ने मनाया 'Jawan' की सफलता का जश्न, Shah Rukh Khan ने जवाब में कह दी ये बड़ी बात