सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) ने कमाई के मामले में बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'जवान' ने दूसरे दिन 53 करोड़ रुपये कमाए, जो कि शाहरुख की आखिरी फिल्म 'पठान' के ओपनिंग कलेक्शन के बराबर है. 'जवान' ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में 74 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को लगभग 53 करोड़ रुपये के कमाई के साथ भारत में फिल्म की दो दिन की कुल कमाई 127 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसमें 47 करोड़ रुपये हिंदी भाषा की है.
शुक्रवार को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने बताया कि 'जवान' ने ओपनिंग डे पर दुनिया भर में 129 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं फिल्म एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, जवान ने दुनिया भर में रिलीज के केवल दो दिनों में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया ने बताया कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 230 करोड़ रुपये की कमाई की है, और विकेंड तक वर्ल्ड वाइड लगभग 500 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है.
'जवान' की कहानी को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने ही लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं.
वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का फिल्म में बाहद खास कैमियो रोल है. फिल्म ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
ये भी देखिए: Akshay Kumar पहुंचे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर, बर्थडे पर भोलेनाथ के लिए आशिर्वाद