फिल्म 'जवान' (Jawan) पहले ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ कर देश की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने अब तक 11 सौ करोड़ की कमाई कर फिल्म ने इतिहास रच दिया है.
अब 'जवान' के एक फैन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) विक्रम के रोल में और दीपिका (Deepika Padukone) ऐश्वर्या के रोल में दिख रहे है और उनके साथ एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है, जो बड़ा होकर आजाद बनता है.
दीपिका की गोद में नजर आने वाला बच्चा काफी हद तक शाहरुख जैसा लगता है. फैन ने दीपिका-शाहरुख की 4 फोटो शेयर की है, जिस पर लोग प्यार लुटा रहे है.
एक यूजर ने लिखा, दीपिका के साथ शाहरुख की स्क्रीन पर दिखने वाली दूसरी बेस्ट केमिस्ट्री वाली जोड़ी है ये. पहली शाहरुख और काजोल की है. वही एक यूजर ने लिखा, ये बच्चा शाहरुख और दीपिका का लग भी रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा, गजब के सारे फैमिली मेंबर...
फिल्म 'जवान' एटली द्वारा निर्देशित है, जिसमें शाहरुख ने डबल रोल निभाया है. विक्रम सिंह राठौर का और उनके बेटे आजाद का भी. फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है.
नयनतारा ने इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू किया है. वहीं विजय सेतुपति फिल्म में विलने के किरदार में नजर आए हैं. वहीं प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान और आलिया कुरैशी ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखें: Shahid Kapoor को वाइफ Mira Rajput ने सरेआम दे डाली चेतावनी, फैंस भी एक्टर पर लूटा रहे हैं प्यार