बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लगान' (Lagaan) से लोगों के बीच पहचान बनाने वाले एक्टर जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी फिल्म लगान की कास्ट में शामिल रहे एक्टर और जावेद के दोस्त अखिलेंद्र मिश्रा ने दी. एक्टर जावेद लंबे संय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे.
जावेद ने करीब 150 फिल्मों में काम किया. सिर्फ फिल्में ही नहीं वे कई सारे टीवी शोज में भी नजर आ चुके थे. उनकी आखिरी फिल्म संजय दत्त के साथ 'सड़क 2' थी.
जावेद ने साल 1973 में फिल्म 'जलते बदन' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 'राम भरोसे', 'झूठा कहीं का', 'प्रेम रोग', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'सड़क', 'हम हैं राही प्यार के', 'अंदाज अपना अपना' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उनकी पिछली कुछ मूवीज की बात करें तो इसमें टॉम डिक एंड हैरी, चक दे इंडिया और फिर हेरा फेरी जैसी मूवीज शामिल हैं.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने तुर्कीये-सीरिया भूकंप का वीडियो शेयर कर एक नोट के जरिए जाताया दुख, मदद की अपील की