Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दी. अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और अजय देवगन समेत कई स्टारर्स ने पोस्ट शेयर कर फैंस को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'खुद्दार' के जन्माष्टमी उत्सव की वीडियो और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के इसी तरह के एक वीडियो को शेयर किया. उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आला रे आला गोविंदा आला.'
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बाल गोपाल की तस्वीर शेयर कर जन्माष्टमी मनाने की वजह बताई है. पोस्ट में लिखा 'ये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है जो भगवान के जन्म का जश्न मनाती है, जो बुराई नष्ट करने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए थे. भगवत गीता सम्मानजनक जीवन जीने की सीख देने वाला ग्रंथ है.'
कंगना रनौत ने फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने पिछले साल की जयपुर के श्रीनाथ मंदिर की तस्वीर शेयर की है.
शिल्पा शेट्टी ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए एक वीडियो शेयर कर फैंस को बधाई दी है.
ऋतिक रोशन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने भगवान कृष्ण की वीडियो को पोस्ट करके सभी फैंस को इस पावन दिन की बधाई दी है.
वहीं, अजय देवगन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- 'जब कृष्ण भगवान आपके सारथी हों, जिंदगी की हर मुश्किल आसान हो जाती है.'
ये भी देखें : Cuttputlli Teaser: Akshay Kumar माइंड गेम खेलते दिखे, इस दिन रिलीज होगी फिल्म