Jailer box office day 1 collection: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' ने गुरुवार को सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की और स्टार के फैंस ने पूरे उत्साह के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया. रजनीकांत की जेलर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जेलर ने इंडिया में करीब 44.50 करोड़ का बिजनेस किया है. ये कलेक्शन सारी भाषाओं का मिलाकर है. ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने वाला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलर तमिलनाडु में 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने वहां करीब 23 करोड़ का कलेक्शन किया है. कर्नाटक से 11 करोड़, केरल से 5 करोड़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 10 करोड़ और अन्य राज्यों से 3 करोड़ शामिल है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म ने 89 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद इस लिस्ट में शाहरुख खान की पठान (57 करोड़) शामिल है. अब करीब 44 करोड़ का कलेक्शन करके जेलर तीसरे नंबर पर आ गई है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan से जब फैन ने कहा 'जवान' का 'जिंदा बंदा' उन्हें पसंद नहीं आया तो SRK ने दिया कुछ यूं जवाब