दिल्ली की पटियाला कोर्ट (Patiala Court) ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ((Jacqueline Fernandez) को जमानत दे दी है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्हें 2 लाख रुपये का पर्सनल बॉन्ड यानी निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. साथ ही कोर्ट ने शर्त रखी है कि एक्ट्रेस बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकती हैं.
जैकलीन फर्नांडीज को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था. जैकलीन, चंद्रशेखर द्वारा किए गए जबरन वसूली रैकेट का हिस्सा थी या नहीं, इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही थी.
जैकलीन कथित तौर पर चंद्रशेखर के साथ रिश्ते में थे और चंद्रशेखर ने जैकलीन पर बड़ी रकम खर्च की थी, उन्हें कई लक्जरी आइटम गिफ्ट किए थे. तिहाड़ जेल में बंद चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की फिरौती का रैकेट चलाने का आरोप है.
जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे न्याय के लिए लड़ना जारी रखेंगे, और जैकलीन निर्दोष है. यहां तक कि, चंद्रशेखर ने लेटर में भी दावा किया था कि कथित मामले में जैकलीन शामिल नहीं थीं.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने अपने फैंस के सामने जाहिर की खुशी, शेयर किया ये पोस्ट