Jacqueline Fernandez के वकील ने किया उनका बचाव, कहा- वो निर्दोष हैं अपनी गरीमा के लिए लड़ेंगी

Updated : Oct 28, 2022 14:52
|
Editorji News Desk

Jacqueline Fernandez money laundering cas: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की वजह से सुर्खियों में हैं.  हाल ही में दिए इंटरव्यू में जैकलीन के वकील (Jacqueline Fernandez lawyer statement) प्रशांत पाटिल ने सुकेश के लेटर के बारे में बात की है. वकील ने अपने बयान में जैकलीन को निर्दोष करार दिया है. 

उन्होंने कहा कि, 'जैकलीन निर्दोष हैं, और 'कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करके वह अपनी गरिमा के लिए लड़ती रहेंगी.' उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में उनके दावों की निष्पक्ष तरीके से 'गंभीरता से जांच' की जानी चाहिए. 

उनका कहना है, 'अगर यह सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया है, तो उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से और निष्पक्ष रूप से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच की जानी चाहिए. कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया जा सकता है और सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की जा सकती है.'

एक्ट्रेस के वकील ने ई-टाइम्स से बात करते हुए आगे कहा, 'किसी भी जांच का उद्देश्य सच्चाई का पता लगाना होना चाहिए. अगर अभियुक्त द्वारा कुछ तथ्य सामने लाए जाते हैं, तो भी एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष रूप से जांच की जानी चाहिए. मैं दोहराता हूं, कि मेरी मुवक्किल निर्दोष है और वह नियमों का पालन कर अपनी गरिमा के लिए लड़ेंगी.'

पिछले महीने जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मिली थी. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया था कि एक्ट्रेस ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया और सबूतों के सामने आने पर ही खुलासा किया. ईडी ने यह भी कहा था कि जैकलीन पावरफुल प्रतीत होती हैं, और इसलिए, चल रही जांच में हस्तक्षेप कर सकती हैं

हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन का बचाव करते हुए हाथ से एक खत लिखा था.  वकील के जरिए मीडिया को जारी किए गए इस पत्र में लिखा था कि, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैकलीन को पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में आरोपी बनाया गया है...हम एक रिश्ते में थे और अगर मैंने उसे और उसके परिवार को गिफ्ट दिया, तो उनका क्या दोष है...उसने मुझसे प्यार करने और उसके साथ खड़े रहने के अलावा कभी कुछ नहीं मांगा...'

ये भी देखें : Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने मंगेतर नुपुर संग शेयर की सेलिब्रशन की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल 

Money laundering caseSukesh ChandrashekharJacqueline Fernandez

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब