महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekha) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को कोर्ट से झटका लगा है. पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी विदेश जाने की याचिका की सुनवाई के दौरान कड़ी फटकार लगाई. जिसके बाद जैकलीन ने अपनी याचिका वापस ले ली.
दरअसल जैकलीन ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए बहरीन जाने की इजाज़त मांगी थी. जिस पर ED ने विरोध करते हुए कहा था कि, 'अगर उसे विदेश जाने की अनुमति दी जाती है तो हो सकता है कि वह वापस नहीं लौटे. वह एक विदेशी नागरिक हैं. ये अलग बात है कि उनका करियर यहां है, लेकिन वह अपना करियर कहीं और भी बना सकती हैं.'. इसी पर कोर्ट ने जैकलीन को कहा कि यदि वे अपनी याचिका वापस नहीं लेती हैं तो अदालत इसे खारिज कर देगी.
ये भी देखिए: Gangubai Kathiawadi में Alia Bhatt की एक्टिंग को इंटरनेशनल साइट स्क्रीन डेली ने बताया परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर