साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर मच अवेटेड फिल्म राधे श्याम का नया लव सॉन्ग 'जान है मेरी' रिलीज हो गया है. ये एक लव सॉन्ग हैं, जिसमें प्रभास और पूजा की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
गाने को अरमान मालिक ने गाया है. अमाल मलिक ने गाने को कंपोज किया है. वहीं, रश्मि विराग ने गाने को बोल लिखे हैं. गाने के वीडियो में प्रभास और पूजा की लव स्टोरी यकीनन आपका दिल भी छू लेगी.
ये भी देखें | Farhan-Shibani की वेडिंग पार्टी में Kareena Kapoor और Malaika Arora ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा ग्लैमर
राधा कृष्णा कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. राधे श्याम पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी. फिल्म राधे श्याम पीरियड ड्रामा लव स्टोरी है जो 1970 के दशक को देखते हुए बनी है. इसकी शूटिंग यूरोप में हुई है.